Hindi Current Affairs Quiz - May- 2020 - हिंदी करंट अफेयर्स क्विज - मई - 2020


Hindi Current Affairs Quiz - May- 2020 - हिंदी करंट अफेयर्स क्विज - मई - 2020


Hindi Current Affairs Quiz - May- 2020 - हिंदी करंट अफेयर्स क्विज - मई - 2020


Hindi Current Affairs Quiz - May- 2020 - हिंदी करंट अफेयर्स क्विज - मई - 2020
 दोस्तों आज हम आपके लिए लाये हैं Hindi Current Affairs Quiz - May- 2020 - हिंदी करंट अफेयर्स क्विज - मई - 2020
जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे : - IAS, Bank PO, SSC CGL, RAS, CDS, UPSC और अन्य सभी राज्यों से संबंधित परीक्षाओं में आपके लिए बहुत मदतगार साबित होंगे।
अब आप हिंदी में "Hindi Current Affairs Quiz - हिंदी करंट अफेयर्स क्विज" से एसएससी परीक्षा, राजस्थान पुलिस और कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यास कर सकते है।

Hindi Current Affairs Quiz - May- 2020 - हिंदी करंट अफेयर्स क्विज - मई - 2020 :-


Q.1 केंद्र सरकार ने हाल ही में किस पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास करने को मंजूरी दे दी है?
[A]. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट
[B]. मुंबई पोर्ट ट्रस्ट
[C]. कांडला पोर्ट ट्रस्ट
[D]. पारादीप पोर्ट ट्रस्ट

Correct Answer: A


Q.2 केंद्र सरकार ने हाल ही में ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों’ की समस्याओं के समाधान में सहायता करने हेतु किस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है ?
[A] चैंपियंस
[B] ताकत
[C] समाधान
[D] निमंत्रण

Correct Answer: A


Q.3 हाल ही में किस देश ने दक्षिण कोरिया में अमेरिका की ‘थाड’ मिसाइल रक्षा प्रणाली की मौजूदगी को लेकर पुनः आपत्ति दर्ज कराई है?
[A] नेपाल
[B] जापान
[C] ईरान
[D] चीन 

Correct Answer: D


Q.4 हिंदी पत्रकारिता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
[A] 10 फरवरी 
[B] 5 जनवरी
[C] 30 मई
[D] 25 मार्च

Correct Answer: C


Q.5 मशहूर फिल्म 'खिलाड़ी' में 'वादा रहा सनम' गीत लिखने वाले जाने-माने किस गीतकार का हाल ही में निधन हो गया?
[A] अनवर सागर
[B] राहुल सचदेवा
[C] प्रकाश माली
[D] संतोष आनंद

Correct Answer: A


Q.6 विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस (World Digestive Health Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
[A] 12 जून 
[B] 15 मार्च
[C] 10 अप्रैल
[D] 29 मई

Correct Answer: D


Q.7 भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पहलवान विनेश फोगाट का नाम किस अवार्ड के लिए भेजा है?
[A] द्रोणाचार्य पुरस्कार 
[B] खेल रत्न
[C] ध्यानचंद पुरस्कार
[D] इनमें से कोई नहीं

Correct Answer: B


Q.8 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2020 के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए किस सलामी बल्लेबाज को नामांकित किया है?
[A] शिखर धवन
[B] ईशांत शर्मा
[C] रोहित शर्मा
[D] श्रेयस अय्यर

Correct Answer: C


Q.9 विश्व दुग्ध दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
[A] 11 जुलाई
[B] 1 जून
[C] 25 मई
[D] 10 अप्रैल

Correct Answer: B

Q.10 हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में देश के अन्य हिस्सों से लौटे कुशल श्रमिकों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘रोज़गार सेतु’ योजना की घोषणा की है?
[A] उत्तर प्रदेश
[B] मध्य प्रदेश
[C] हिमाचल प्रदेश
[D] तमिलनाडु

Correct Answer: B


Friends, this post today is very important for you and your friends.
Friends, share these important questions and answers with your friends and pay the duty of your friendship.

Thank You Friends.